शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक से चंद दिन पहले ही केंद्र ने गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी। जैसे-जैसे ‘इंडिया’ की ताकत बढ़ेगी, एक दिन ऐसा आयेगा कि मोदी सरकार मुफ्त में गैस सिलेंडर देगी।’
हमारे पास PM के कई चेहरे बीजेपी के पास सिर्फ मोदी- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के पास प्रधानमंत्री के लिए सिर्फ नरेंद्र मोदी का चेहरा है और हमारे पास पीएम के कई चेहरे हैं। उन्होंने कहा, विकास के साथ हमें बीजेपी से आजादी भी चाहिए और हम सब इसके लिए मिलकर उनसे लड़ेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मैंने पहली बैठक में ही कहा था कि मैं ‘विपक्षी पार्टी’ गठबंधन शब्द को नहीं मानता हूं। हम सब अपने देश की रक्षा के लिए एक हुए हैं। हम भारतमाता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हैं। हम तानाशाहों और जुमलेबाजी के खिलाफ हैं।’
अचानक आई बहनों की याद- ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, ”….मुझे लगता है कि जैसे-जैसे ‘इंडिया’ आगे बढ़ेगा, एक दिन ऐसा आयेगा कि वर्तमान सरकार (मोदी सरकार) फ्री में गैस सिलेंडर देगी। क्योंकि अभी सरकार खुद गैस पर है। इसलिए अगर सिलेंडर के दाम कम हुए हैं तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ। मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके है। लेकिन अभी तक उन्हें बहनों की याद नहीं आई थी। अब अचानक उन्हें अपनी बहनों की याद आई और उन्हें रक्षाबंधन का तोहफा दे दिया। तो क्या पिछले नौ सालों में रक्षाबंधन नहीं मनाया गया? क्या भाऊबीज पहले नहीं आया था? यह पब्लिक है, सब जानती है! अब चाहे कुछ भी किया जाए, उन्हें बचाने वाला कोई नहीं है।“
INDIA की बढ़ी ताकत!
बता दें कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के आलीशान ग्रैंड हयात होटल (Grand Hyatt Hotel) में जुटेंगे। बीजेपी विरोधी ‘इंडिया’ गठबंधन में देशभर के 26 दल शामिल थे, जिसमें दो दल और जुड़ेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, महाराष्ट्र में हमारे गठबंधन की बैठक की तैयारियां हो चुकी है। बेंगलुरु में हम 26 दल थे, यहां 28 दल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
राम मंदिर उद्घाटन के दौरान BJP कर सकती है गोधरा जैसा कांड… संजय राउत का सनसनीखेज दावा
हमारे पास PM के कई चेहरे बीजेपी के पास सिर्फ मोदी- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के पास प्रधानमंत्री के लिए सिर्फ नरेंद्र मोदी का चेहरा है और हमारे पास पीएम के कई चेहरे हैं। उन्होंने कहा, विकास के साथ हमें बीजेपी से आजादी भी चाहिए और हम सब इसके लिए मिलकर उनसे लड़ेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मैंने पहली बैठक में ही कहा था कि मैं ‘विपक्षी पार्टी’ गठबंधन शब्द को नहीं मानता हूं। हम सब अपने देश की रक्षा के लिए एक हुए हैं। हम भारतमाता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हैं। हम तानाशाहों और जुमलेबाजी के खिलाफ हैं।’
अचानक आई बहनों की याद- ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, ”….मुझे लगता है कि जैसे-जैसे ‘इंडिया’ आगे बढ़ेगा, एक दिन ऐसा आयेगा कि वर्तमान सरकार (मोदी सरकार) फ्री में गैस सिलेंडर देगी। क्योंकि अभी सरकार खुद गैस पर है। इसलिए अगर सिलेंडर के दाम कम हुए हैं तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ। मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके है। लेकिन अभी तक उन्हें बहनों की याद नहीं आई थी। अब अचानक उन्हें अपनी बहनों की याद आई और उन्हें रक्षाबंधन का तोहफा दे दिया। तो क्या पिछले नौ सालों में रक्षाबंधन नहीं मनाया गया? क्या भाऊबीज पहले नहीं आया था? यह पब्लिक है, सब जानती है! अब चाहे कुछ भी किया जाए, उन्हें बचाने वाला कोई नहीं है।“
INDIA की बढ़ी ताकत!
बता दें कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के आलीशान ग्रैंड हयात होटल (Grand Hyatt Hotel) में जुटेंगे। बीजेपी विरोधी ‘इंडिया’ गठबंधन में देशभर के 26 दल शामिल थे, जिसमें दो दल और जुड़ेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, महाराष्ट्र में हमारे गठबंधन की बैठक की तैयारियां हो चुकी है। बेंगलुरु में हम 26 दल थे, यहां 28 दल हो गए हैं।
पटना में जून में पहली बार एक साझा मंच पर एकत्र होने के बाद से विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक होगी। इस बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन का आधिकारिक लोगो (Logo) जारी किया जाएगा और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एजेंडा बनाने पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें