मुंबई

‘कांग्रेस गोबर खाएगी तो क्या…’, अमित शाह पर हमला बोलते हुए यह क्या बोल गए उद्धव ठाकरे (Video)

Amit Shah Ambedkar controversy : उद्धव ठाकरे ने पूछा कि क्या बीजेपी और आरएसएस बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?

मुंबईDec 18, 2024 / 09:55 pm

Dinesh Dubey

Uddhav Thackeray on Amit Shah : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शह में ही शाह ने संसद में इतनी बड़ी बात कही है। ठाकरे ने पूछा की क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस संविधान निर्माता अंबेडकर का घोर अपमान करने के लिए अमित शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे।

‘अंबेडकर के अपमान पर क्या कार्रवाई करेंगे PM और RSS?’

बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर उद्धव ठाकरे आक्रामक हो गए है। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा, ”अमित शाह ने कल संसद में जिस तरह से बात कही वह गुस्ताखी है… आप कौन हैं? अंबेडकर जी एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो किसी भी पक्ष से बंधे नहीं हैं…जिस तरह से बीजेपी हमें संविधान देने वाले का अपमान कर रही है वह हमें स्वीकार्य नहीं है। क्या बीजेपी और आरएसएस अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? या वे खुद अमित से यह कहने के लिए कहते हैं?”
उन्होंने एनडीए में बीजेपी के सहयोगी दलों से सवाल पूछते हुए कहा, “…क्या यह उन्हें समर्थन देने वाले अन्य दलों को स्वीकार्य है, चाहे वह चंद्रबाबू नायडू हों या नीतीश कुमार या अजित पवार? क्या इसके बाद भी रामदास अठावले मोदी कैबिनेट में बने रहेंगे?”
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “…क्या पीएम मोदी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे या पीएम ने उन्हें ऐसा कहने के लिए कहा था? आरएसएस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह अमित शाह का निजी बयान था या उन्होंने उन्हें ऐसा कहने के लिए कहा था…”
उन्होंने कहा, “अमित शाह की टिप्पणी बीजेपी के अहंकार को दिखाती है और इस टिप्पणी ने पार्टी का असली चेहरा उजागर कर दिया है। बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, इस पर मैं कहना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस ने गोबर खाया होगा तो क्या आप (BJP) भी गोबर खाएंगे…“
यह भी पढ़ें

’15 साल वहीं…’, इस्तीफे की मांग पर Amit Shah ने खरगे को दिया यह जवाब

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने आंबेडकर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर…। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’
हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि संविधान निर्माता के जीवित रहते हुए कांग्रेस ने उनका घोर अपमान किया और अब वह वोटबैंक की राजनीति के लिए उनके नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है।

Hindi News / Mumbai / ‘कांग्रेस गोबर खाएगी तो क्या…’, अमित शाह पर हमला बोलते हुए यह क्या बोल गए उद्धव ठाकरे (Video)

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.