मुंबई

महाराष्ट्र में कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बांध में डूबे 2 जवान, मौत, 4 को बचाया गया

Kolhapur Tillari Dam : महाराष्ट्र में ट्रेनिंग के दौरान बांध में डूबने से दो जवानों की मौत की खबर है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच चल रही है।

मुंबईSep 09, 2024 / 10:35 am

Dinesh Dubey

Commando drown in Maharashtra : महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur News) से दुखद खबर सामने आ रही है। तिलारी डैम (Tillari Dam) में रिवर क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान बेलगावी सेंटर के दो कमांडो जवानों की डूबकर मौत हो गई। जबकि चार लोगों को बचा लिया गया। इस घटना से ट्रेनिंग सेंटर में हड़कंप मच गया है।
कोल्हापुर जिले के चंदगडा तालुक के तिलारी बांध में रिवर क्रॉसिंग प्रशिक्षण के दौरान दो जवान डूब गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि जवानों को कमांडो प्रशिक्षण के तहत रिवर क्रॉसिंग ट्रेनिंग दी जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। घटना के पीछे के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें

नदी में डूबे युवकों को खोजने आई SDRF टीम की नाव पलटी! 3 जवानों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, डूबने वाले जवानों के नाम विजयकुमार दिनवल (उम्र 28) और दिवाकर रॉय (उम्र 26) हैं। दोनों जवान बेलगाव (Belagavi) के जेएल विंग कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे थे। पुलिस ने कहा कि दोनों पीड़ित बोट में रस्सी और अन्य सामग्री में फंस गए थे। इसलिए वह संभवत: डूब गए। जबकि अन्य चार तैरकर सुरक्षित निकल आये।
जेएल विंग कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के दो ग्रुप प्रशिक्षण के लिए कोल्हापुर जिले के तिलारी बांध आए थे। इस दौरान छह जवानों का एक समूह रिवर क्रॉसिंग ट्रेनिंग के लिए बोट से बांध के बीच में पहुंचा, तभी उनकी बोट पलट गई। पीड़ितों को बेलगावी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण में घटना में राजस्थान के मूल निवासी जवान विजयकुमार और पश्चिम बंगाल के मूल निवासी दिवाकर रॉय की डूबने से मौत हो गयी। कोल्हापुर जिले के चांदगढ़ (Chandagad) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक बोट पलटने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बांध में डूबे 2 जवान, मौत, 4 को बचाया गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.