एक कार के ड्राइवर साकिर अली ने पुलिस को सूचना दी कि उनके नंबर प्लेट वाली एक और कार कोलाबा के ताज होटल के सामने खड़ी है। साकिर ने बताया कि जब वह अपने ग्राहक को छोड़ने जा रहे थे, तो उन्होंने अपने गाड़ी की नंबर प्लेट वाली एक और कार देखी। पत्रकारों से बात करते हुए साकिर ने कहा, “जब मैं उस कार के पास गया तो उसके ड्राइवर (मालिक) ने भागने की कोशिश की। हालांकि बाद में उसे ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया…मैंने पहले भी अपने कार की बिना किसी कारण चालान कटने की शिकायत की थी, जो कि मेरे फर्जी नंबर वाली कार की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा था…”
यह भी पढ़ें
HMPV Virus: अलर्ट मोड पर महाराष्ट्र सरकार, बुलाई गई अहम बैठक, पड़ोसी राज्यों में मिले है 3 मरीज
एक अधिकारी ने बताया कि कोलाबा में देखी गई एक जैसी नंबर प्लेट वाली दो अलग-अलग कारों के मामले में केस दर्ज किया गया है। उसमें से एक कार के ड्राइवर को जो उसका मालिक भी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने फाइनेंस कंपनियों द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए अपनी कार की पंजीकरण प्लेट बदल दिया था। उसने अपनी कार को लोन पर लिया था, लेकिन ईएमआई का भुगतान नहीं कर पा रहा था। कोलाबा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि साकिर अली नरीमन पॉइंट में रहता है। उसके पास MH01 EE 2388 नंबर प्लेट वाली अर्टिगा कार है। वह कार का असली मालिक है। आज वह गेटवे ऑफ इंडिया के सामने था जहां उसे उसी मॉडल और नंबर प्लेट वाली एक और अर्टिगा कार दिखी। साकिर ने इसकी सूचना पास के आरटीओ को दी। जिसके बाद दोनों कारों को कोलाबा पुलिस स्टेशन लाया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रसाद कदम ने जानबूझकर अपनी कार की नंबर प्लेट में बदलाव किया था। उसने चोला मंडलम से कार लोन लिया था, लेकिन उसके पैसे नहीं भर पा रहा था। मामले की जांच जारी है।