महाराष्ट्र में 3 महीने में लापता हुईं 3500 से ज्यादा महिलाएं, मानव तस्करी की आशंका
चादर चढ़ाने की कोशिश की
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी जानकारी सामने आ रही है। आरोप है कि 4-5 मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर मंदिर परिसर में प्रवेश करने और शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की कोशिश की।
त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पहले भी हुई है ऐसी घटना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एसआईटी जांच के आदेश दिए है। डिप्टी सीएम कार्यालय ने एक बयान में कहा, “उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर इकट्ठा होने की कथित घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक (एडीजी स्तर) के अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी के गठन का आदेश दिया है। एसआईटी न केवल इस साल की घटना की जांच करेगी, बल्कि पिछले साल हुई ऐसी ही एक अन्य घटना की भी जांच करेगी।“
ब्राह्मण महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
ब्राह्मण महासंघ ने मामले की गहन जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर ब्राह्मण महासंघ ने तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तनाव है, वहीं त्र्यंबकेश्वर की इस घटना ने एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा किया है।