झटलेका के बाद अब यह अभिनेत्री जुड़ सकती हैं भंसाली की फिल्म से!
सभी को क्वाॅरेंटाइन…
विदित हो कि जोया मार्च के मध्य में राजस्थान से लौटी थीं और जांच कराने पर वो भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं। वहीं फिलहाल वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की माने तो शजा की जांच पॉजिटिव आते ही परिवार के कई सदस्यों की भी जांच की गई और सभी क्वाॅरेंटाइन किया गया।
Maha Corona: महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 52 मौतें, 800 के पार पहुंचे मरीज!
पास में ही स्कूल, बच्चन का घर…
प्रोड्यूसर करीम मोरानी की माने तो दोनों बेटियों को मेडिकल ऑबजर्वेशन में रखा गया है। वहीं अब पूरी बिल्डिंग के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। शजा मोरानी को मुंबई के जुहू जैसे पाॅस इलाके में कोरोना का पहला मामला माना जा रहा है। जबकि उनके फ्लैट की बिल्डिंग के आसपास एक स्कूल, अमिताभ बच्चन का घर और कई बड़े कॉर्पोरेट घरानों का घर भी है।