मुंबई

आईमाता मंदिर का सपना अब होगा साकार

सीरवी समाज की आराध्य कुलदेवी आईमाता के मंदिर (वडेर) की प्राण प्रतिष्ठा 23 को
कलश यात्रा व भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, शाम को एक शाम श्री आईमाता के नाम

मुंबईJun 19, 2019 / 05:24 pm

Binod Pandey

आईमाता मंदिर का सपना अब होगा साकार

मुंबई. सीरवी विकास मंडल विरार की ओर से नवनिर्मित सीरवी समाज की आराध्य कुलदेवी आईमाता के मंदिर (वडेर) की प्राण प्रतिष्ठा, पाठ व अखंड ज्योति स्थापना महोत्सव 23 जून को ग्लोबल सिटी के पास विरार पश्चिम में मनाया जायेगा। अध्यक्ष जयेश चौधरी ने बताया कि सीरवी समाज विरार द्वारा नवनिर्मित आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धर्मगुरु दिवान माधवसिंह के आशीर्वाद से व संत भंवर महाराज (नारलाई) के कर कमलों से होने जा रहा है। मुंबई व देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में समाज बंधूओं के आने की प्रबल संभावना को देखते हुए आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सचिव कानाराम चौधरी ने बताया कि मायानगरी से सटे विरार की पुण्यधरा पर एक और अध्याय जुडऩे जा रहा है, वैसे तो यहां जैन समाज से लेकर अन्य समाजों के कई मंदिर और सभा भवन बने हुए हंै, लेकिन बड़ी संख्या में वर्षो से रह रहे सीरवी समाज के लोगों ने अपनी कुलदेवी आईमाता मंदिर का जो सपना संजोया था वो अब साकार होने जा रहा है।
 

कलश यात्रा व भव्य शोभायात्रा
कोषाध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शनिवार को सुबह कलश यात्रा व भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, वही शाम को एक शाम श्री आईमाता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक संत सोनू महाराज एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। वही रविवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, सामूहिक महाआरती का आयोजन होगा।
 

देवी तुलजा भवानी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
ठाणे. जिले के मुरबाड स्थित कलंबे गांव में देवी तुलजा भवानी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा धूमधाम से हुआ। इस मंदिर का निर्माण शिवसेना के जिला उत्तर भारतीय नेता शशि गुलजार यादव ने कराया है। इसमें महाराष्ट्र के भजन कीर्तन गायक भरत महाराज, अनंत ने संगीतमय भजन कीर्तन आये हुए भक्तों को सुनाकर भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की कुल देवी तुलजा भवानी के साथ ही देवा ही देव महादेव व नवग्रहों के मूर्तियों का भी प्राण प्रतिष्ठा का भी कार्यक्रम किया गया। इसके आयोजक शशि कुमार यादव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही महाभण्डारे के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया गया। इसमें सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही धार्मिक क्षेत्र के लोगों ने भक्ति भाव के साथ हिस्सा लिया।

Hindi News / Mumbai / आईमाता मंदिर का सपना अब होगा साकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.