पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 11 जून को नदी में एक व्यक्ति का शव बड़े पत्थर से बंधा मिला था। शुरुआती जांच में पता चला कि मुरबाड पुलिस को इलाके के धनीवली (Dhanivali) के 24 वर्षीय हेमंत उर्फ किरण नंदू कदव (Kiran Nandu Kadav) के लापता होने की शिकायत मिली है।
यह भी पढ़ें
Thane: भायंदर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, धर्म-परिवर्तन करने के लिए धमकाया, 2 गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा कि छानबीन में नदी से बरामद शव की पहचान लापता हेमंत के तौर पर हुई। इस बीच, पुलिस ने खुफिया और तकनीकी जानकारी पर काम करते हुए मृतक हेमंत के दोस्त राधेश्याम मोहिलाल सिंह (Radheshyam Mohilal Singh) को पकड़ा। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को पता चला कि सिंह जब छोटा था तब उसके माता-पिता का देहांत हो गया था। मुरबाड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रसाद पंढरे (Prasad Pandhre) ने कहा, “संदिग्ध और हेमंत छह महीने पहले दोस्त बने थे और कभी-कभी एक साथ शराब पीते थे। हेमंत दोस्त सिंह के माता-पिता पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करता था।”
अधिकारी ने आगे कहा, इस से खफा होकर सिंह ने दोस्त को पहले पत्थर से मारा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में सिंह ने शव को नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।