मिली जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय रंजीत रविंद्रन (Ranjit Ravindran) और 16 वर्षीय कीर्ति रविंद्रन (Kirti Ravindran) की मौत हुई हैं। रंजीत एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था जबकि कीर्ति अभी 11वीं पास कर बारहवीं कक्षा में गई थी।
बताया जा रहा है कि रंजीत और उसकी बहन कीर्ति डोंबिवली के उमेश नगर (Umesh Nagar Dombivli) इलाके में रहते है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि दोनों हर रविवार को अपने कुत्ते को नहलाने के लिए दावड़ी स्थित झील (Davdi Lake) पर ले जाते थे।
इस रविवार की दोपहर में भी भाई और बहन अपने पालतू कुत्ते को नहलाने के लिए दावड़ी लेक गए थे और दुर्भाग्य से दोनों डूब गए। घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने उनके कुत्ते को झील की ओर देखकर लगातार भौंकते हुए देखा। अनहोनी के शक में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम ने दोनों के शवों को बाहर निकाला।
इस घटना से डोंबिवली इलाके में रहने वाले पीड़ित के परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों को भी गहरा धक्का लगा है। एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।