पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर (Kalyan City) में सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने के दौरान दोपहिया वाहन से गिरकर एक महिला की टैंकर से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें
Thane: गड्ढों के कारण कब तक जाएगी जान? सीएम शिंदे के निर्देश का भी असर नहीं, टैंकर से कुचलकर हुई 7वीं मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में शहाड फ्लाईओवर (Shahad Flyover) पर हुई। उन्होंने कहा कि पीड़ित कविता म्हात्रे (Kavita Mhatre) अपनी स्कूटी से काम पर जा रही थी, तभी फ्लाईओवर पर गड्ढे से बचने की कोशिश में उसकी स्कूटी गिर गई। तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया था।
उन्होंने कहा कि पीड़ित कल्याण के पास म्हरल गांव (Mharal Village) की निवासी थी और कल्याण पूर्व में स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करती थी। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गड्ढों से संबंधित मौतों पर संज्ञान लिया था। तब मुख्यमंत्री ने ठाणे जिले में विभिन्न सरकारी और नागरिक निकायों को तुरंत सड़क मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया था। लेकिन सीएम के आदेश के बावजूद कई इलाकों में मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।