मुंबई

Thane: गड्ढों के कारण कब तक जाएगी जान? सीएम शिंदे के निर्देश का भी असर नहीं, टैंकर से कुचलकर हुई 7वीं मौत

Thane Diva News: दिवा-आगासन रोड पर एक स्कूटर सवार युवक गड्ढों के कारण फिसल गया और सामने से आ रही टैंकर की चापेट में आ गया। जिससे 22 वर्षीय की मौत हो गयी।

मुंबईAug 29, 2022 / 04:04 pm

Dinesh Dubey

सड़क के गड्ढों के कारण कब तक जाएगी जान?

Thane Pothole Related Road Accident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रविवार रात एक 22 वर्षीय स्कूटी सवार की जान सड़क के गड्ढों (Potholes) के कारण चली गयी। हाल के दिनों में ठाणे जिले में यह इस तरह से सातवीं मौत है।
अधिकारियों ने बताया कि दिवा (Diva) के आगासन (Agasan) का रहने वाला युवक दिवा-आगासन रोड (Diva Agasan Road) से अपने स्कूटर से जा रहा है, लेकिन इस बीच सड़क पर मौजूद गड्ढों के वह कारण फिसल गया और सामने से आ रहे टैंकर के पिछले पहिए के नीचे आ गया। जिस वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Mumbai Fire: परेल में महानगर गैस की पाइपलाइन में रिसाव से पेट्रोल पंप के पास लगी आग, मचा हड़कंप

अधिकारियों ने कहा कि मृतक युवक घर जा रहा था, लेकिन सड़क पर बने एक गड्ढे में उसकी स्कूटी के जाने से उसने संतुलन खो दिया और सड़क पर गिर गया। इस दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना से कई स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत कार्य में देरी पर सवाल उठाया है। बीजेपी नेता रोहिदास मुंडे के नेतृत्व में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात करने वाला है।
मनसे (MNS) विधायक राजू पाटिल (Raju Patil) ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शहर में गड्ढों से संबंधित सड़क हादसों पर सवाल उठाते हुए घटना के बारे में ट्वीट किया। वहीँ, पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गढ़ में खराब सड़कों के कारण यह संभवत: सातवीं सड़क दुर्घटना से जुड़ी मौत है। पिछले महीने सीएम शिंदे ने गड्ढों से संबंधित मौतों पर संज्ञान लिया था। तब मुख्यमंत्री ने ठाणे जिले में विभिन्न सरकारी और नागरिक निकायों को तुरंत सड़क मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया था। लेकिन सीएम के आदेश के बावजूद कई इलाकों में मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

Hindi News / Mumbai / Thane: गड्ढों के कारण कब तक जाएगी जान? सीएम शिंदे के निर्देश का भी असर नहीं, टैंकर से कुचलकर हुई 7वीं मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.