मुंबई

‘अनाया’ ने फंसाया… इंजीनियर से 62 लाख रुपये निवेश करवाकर नौ दो ग्यारह हो गई लड़की

Online Fraud : निवेश पर अच्छे रिटर्न का वादा कर एक 35 वर्षीय इंजीनियर से करीब 62 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

मुंबईJan 03, 2025 / 07:38 pm

Dinesh Dubey

Thane News : मुंबई से सटे ठाणे शहर में एक महिला ने कथित तौर पर अच्छे रिटर्न का लालच देकर एक इंजीनियर से 62 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने निजी कंपनी में काम करने वाले 35 वर्षीय इंजीनियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

‘अनाया’ ने फंसाया…

शिकायत के अनुसार, पीड़ित इंजीनियर से सबसे पहले ‘अनाया’ नाम की महिला ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था। शेयर ट्रेडिंग से बंपर रिटर्न देने का दावा कर महिला ने इंजीनियर को बड़ी रकम निवेश करने के लिए राजी किया। पीड़ित भी महिला ठग के झांसे में आ गया और पिछले साल सितंबर से नवंबर के बीच कुल 62.39 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।  
लाखों रुपयों के निवेश के बावजूद इंजीनियर को कोई रिटर्न नहीं मिला। वह महिला भी बिना कुछ बताये गायब हो गई। बार-बार कोशिश करने के बाद भी जब पीड़ित को उसके निवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें

Mumbai: फर्जी CBI अधिकारी ने बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 1.25 करोड़ ठगे

पीड़ित इंजीनियर ने बुधवार को कलवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, पीड़ित से अनाया नाम की महिला लगातार संपर्क कर रही थी, उसने उसे निवेश योजना में शामिल किया लेकिन 62.39 लाख रुपये मिलने के बाद रफूचक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और गहन जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि महिला किसी अज्ञात स्थान से ठगी को अंजाम देती है और पीड़ितों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करती थी। उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए तकनिकी मदद ली जा रही हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह वारदात में अकेले शामिल थी या कोई और भी था।

Hindi News / Mumbai / ‘अनाया’ ने फंसाया… इंजीनियर से 62 लाख रुपये निवेश करवाकर नौ दो ग्यारह हो गई लड़की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.