मुंबई

Thane: फल बेचने वाले ने थैली में पेशाब कर थैली को… और फिर… वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सिखाया सबक

Thane Dombivli News : पुलिस ने फल विक्रेता अली खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

मुंबईSep 24, 2024 / 06:47 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली पूर्व (Dombivli) के पॉश इलाके लोढ़ा हेवन (Lodha Heaven) परिसर में एक फल विक्रेता की घिनौनी हरकत सामने आई है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो गया है।
वीडियो में दिख रहा है कि 20 वर्षीय अली खान (Ali Khan) एक प्लास्टिक की थैली में पेशाब करता है और फिर उसे अपने ठेले पर बाकि थैलियों के बीच रख देता है। इतना ही नहीं वह बिना हाथ धोए फल भी बेचता है। वीडियो के सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने अली खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

सिद्धिविनायक मंदिर के महाप्रसाद में चूहे! वीडियो हुआ वायरल, ट्रस्ट ने शुरू की जांच

आरोप है कि अली खान ने जिस थैली में पेशाब किया था, उसे अपने प्राइवेट पार्ट में छुपाया था। बाद में वह उसी थैली में ग्राहकों को फल बेचने वाला था। मानपाडा पुलिस ने खान को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी। 
इस घिनौने कृत्य को उजागर करने वाला वीडियो सामने आते ही डोंबिवली के निवासी भड़क गए और उन्होंने खान के फल के ठेले को तोड़ दिया। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और खान की पिटाई की।

Hindi News / Mumbai / Thane: फल बेचने वाले ने थैली में पेशाब कर थैली को… और फिर… वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सिखाया सबक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.