मिली जानकारी के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों ने मंगलवार को कोरवी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड (Korvie Agro Pvt Ltd) के निदेशक दिग्विजय कोकरे, डेवलपर मनीष शुक्ला और एजेंट उमेश को एक निजी बैंक से 6.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें
Mumbai Airport: दुबई से लौटे यात्रियों के अंडरवियर में मिला 1.63 करोड़ का सोना, कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि कोकरे ने अपने 26 कर्मचारियों की मिलीभगत से जाली दस्तावेजों पर उनके नाम पर आवास ऋण लिया था और पैसे को डायवर्ट किया। ईओडब्ल्यू (Economic Offences Wing) ने जांच में पाया कि आरोपी ने उस कंपनी के कर्मचारियों को भी मिला लिया, जो बैंक की ओर से लोन स्वीकृत होने से पहले संपत्तियों का निरीक्षण करने के लिए आये थे। पुलिस ने कहा कि एजेंट उमेश ने लोन पास करवाने के सारे हथकंडे बताये थे। लोन चुकाने में असमर्थ होने पर जब आरोपी डिफाल्टर हो गया तो प्राइवेट बैंक को धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। फ़िलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।