scriptThane News: अंबरनाथ में शिवसेना दफ्तर के पास दिनदहाड़े हत्या, एक भाई को मारी गोली, दूसरे पर धारदार हथियार से वार | Thane Crime News Murder near Shiv Sena office in Ambernath youth killed | Patrika News
मुंबई

Thane News: अंबरनाथ में शिवसेना दफ्तर के पास दिनदहाड़े हत्या, एक भाई को मारी गोली, दूसरे पर धारदार हथियार से वार

Thane Crime News: हमले को तीन लोगों ने अंजाम दिया। जिसमें तुषार गुंजाल की मौत हो गई और गणेश गुंजाल घायल हो गया। इन दोनों का पिछले कुछ दिनों से शिवाजीनगर इलाके में कुछ लोगों के साथ बिज़नेस को लेकर विवाद चल रहा था।

मुंबईJul 29, 2022 / 05:01 pm

Dinesh Dubey

One killed in Ambernath firing

अंबरनाथ में फायरिंग में एक की मौत

Thane Ambernath Crime News: ठाणे जिले के अंबरनाथ (Ambarnath Firing) में शुक्रवार को हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है। शिवसेना शाखा के पास दिनदहाड़े हुए इस वारदात से अंबरनाथ के नागरिकों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दो भाइयों पर हमला किया था। जिसमें एक भाई की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, इस हमले को तीन लोगों ने अंजाम दिया। जिसमें तुषार गुंजाल की मौत हो गई और गणेश गुंजाल घायल हो गया। इन दोनों का पिछले कुछ दिनों से शिवाजीनगर इलाके में कुछ लोगों के साथ बिज़नेस को लेकर विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें

Mumbai Crime: गोवंडी में घर के अंदर मिला एक ही परिवार के 4 लोगों का शव, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों और हमलावरों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर अक्सर बहस होती थी। यह मामला पुलिस स्टेशन तक भी पहुंचा, तब दोनों भाईयों और उनके विरोधियों को शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था, जहां पुलिस के सामने ही उनमें मारपीट हो गई थी।
शिवाजीनगर में रहने वाले तुषार और गणेश गुंजाल को कल भी वीडियो कॉल कर धमकाया गया था। उसके बाद आज दोनों भाईयों पर बीच सड़क हमला किया गया। एक भाई पर गोलियां चलाई गईं और दूसरे पर धारदार हथियार से वार किया गया।
दोनों को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर हमलावर मौके से भाग गए। फिर दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने तुषार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे भाई गणेश की स्थिती चिंताजनक है।
शिवाजीनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की आगे जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल किसी आरोपी की गिरफ़्तारी की खबर नहीं मिली है। उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस से क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर तत्काल रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग कर रहे है।

Hindi News / Mumbai / Thane News: अंबरनाथ में शिवसेना दफ्तर के पास दिनदहाड़े हत्या, एक भाई को मारी गोली, दूसरे पर धारदार हथियार से वार

ट्रेंडिंग वीडियो