मिली जानकारी के मुताबिक, व्यस्त कोलसेवाड़ी बाजार (Kolsewadi Market) क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 29 वर्षीय नीलेश फड़ के रूप में हुई है, जो कल्याण के कोलसेवाड़ी क्षेत्र का निवासी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने गुरुवार दोपहर को कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा, “हेलो, कोलसेवाड़ी बाजार में कूड़ेदान में बम है। उसके आसपास छोटे बच्चे, नागरिक हैं, जल्दी आईये।” कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर हरिदास पाटिल ने कहा, “कॉल के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाजार क्षेत्र में जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने उसी नंबर पर कॉल किया लेकिन तब आरोपी ने फोन नहीं उठाया।”
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “देर शाम को कॉल फर्जी होने की पुष्टी होने के बाद अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज किया गया और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।” पुलिस ने जांच में पाया कि फर्जी फोन कॉल मजाक के लिए किया गया था।