मुंबई

Thane: मुंब्रा में सनकी ने पड़ोसी के 5 और 4 साल के दो बच्चों को बिल्डिंग से फेंका, मौत

Thane Crime News: ठाणे के मुंब्रा इलाके में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के पांच साल के बेटे और चार साल की बेटी को एक इमारत की दूसरी मंजिल से धकेल दिया। घटना में एक बच्चे की जान चली गई।

मुंबईMar 01, 2023 / 05:38 pm

Dinesh Dubey

File Photo

Thane Mumbra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के मुंब्रा (Mumbra) इलाके में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अज्ञात कारण से अपने पड़ोसी के दो नाबालिग बच्चों को इमारत से नीचे फेंक दिया। जिस वजह से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंब्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा के देवरीपाड़ा इलाके में एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने पड़ोसी के पांच साल के बेटे और चार साल की बेटी को एक इमारत की दूसरी मंजिल से धकेल दिया। घटना में लड़के की मौत हो गई, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त्त में है।
यह भी पढ़ें

Thane News: बेकाबू रफ्तार से मनपाड़ा और उल्हासनगर में हुए बड़े हादसे, 2 लोगों ने गंवाई जान, 1 जख्मी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आसिफ के तौर पर हुई है। उसे केस दर्ज करने के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आरोपी से पूछताछ कर वारदात करने के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारी के अनुसार, दोनों की कोई संतान नहीं थी। आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। दंपति इमारत में पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहता है। आसिफ की पत्नी और बच्चों की मां में अच्छी दोस्ती थी, जो आरोपी को पसंद नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से आसिफ ने वारदात को अंजाम दिया होगा।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आसिफ ने दोनों बच्चों को दूसरी मंजिल से कथित तौर पर धकेल दिया, जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, लड़की ने किसी तरह घर जाकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। बच्चों की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Mumbai / Thane: मुंब्रा में सनकी ने पड़ोसी के 5 और 4 साल के दो बच्चों को बिल्डिंग से फेंका, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.