मिली जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह मोबाइल फोन, टैबलेट, आईपैड ऑनलाइन ऑर्डर करता था, और डिलीवरी के समय कुछ आरोपी डिलीवरी बॉय को पैसे गिनने में व्यस्त रखते थे, जबकि अन्य लोग पैकेट खोलते थे और उसमें से मंगाए गए सामान को निकाल कर उसमें दूसरी चीज रखकर उसे फिर से सील कर देते थे। बाद में आरोपी यह कहते हुए पार्सल वापस कर देते थे कि उनके पास पैसे कम पड़ गए है।
यह भी पढ़ें
Marathwada Liberation Day 2022: मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिन कब है? जानिए इससे जुड़ा रोचक इतिहास और महत्व
आरोपी बाद में चोरी की गई वस्तुओं को सस्ती दरों पर बेच देते थे। बताया जा रहा है कि इसी तरह आरोपियों ने दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाईटों को हजारों का चूना लगाया। सभी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय रॉबिन एंटनी अरुजा, 26 वर्षीय किरण बंसोडे, 22 वर्षीय रॉकी दिनेशकुमार कर्ण, 22 वर्षीय नवीन सिंह और 20 वर्षीय आलोक यादव के रूप में हुई है। मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से अब तक एप्पल, सैमसंग, वीवो जैसे ब्रांडों के 22 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक आईपॉड जब्त किया गया हैं।