मुंबई

Thackeray Vs Shinde: उद्धव गुट को झटका, कलेक्टर ने शिंदे खेमे को दी ठाणे में नवरात्रि उत्सव आयोजित करने की अनुमति

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: ठाणे जिला कलेक्टर ने शिंदे गुट के शिवसेना विधायक विश्वनाथ भोईर (Vishwanth Bho) को कल्याण (Kalyan News) के दुर्गाडी किला मंदिर (Durgadi Fort Temple) में नवरात्रि समारोह (Navratri Celebration in Thane) की अनुमति दे दी है।

मुंबईSep 23, 2022 / 02:40 pm

Dinesh Dubey

सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिवसेना (Shiv Sena) की एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी राहत मिली है. दरअसल ठाणे जिला कलेक्टर ने शिंदे गुट के शिवसेना विधायक विश्वनाथ भोईर (Vishwanth Bho) को कल्याण (Kalyan News) के दुर्गाडी किला मंदिर (Durgadi Fort Temple) में नवरात्रि समारोह (Navratri Celebration in Thane) की अनुमति दे दी है।
यह उद्धव ठाकरे खेमे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि भोईर और कल्याण के शिवसेना नगर अध्यक्ष सचिन बसरे (उद्धव ठाकरे गुट से) दोनों ने ठाणे कलेक्टर और पुलिस से 25 सितंबर से नौ दिनों के लिए नवरात्रि समारोह की अनुमति की मांग की थी। शिवसेना 53 वर्षों से यहाँ नवरात्रि मना रही है, जिसकी परंपरा खुद पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) से शुरू हुई थी। शिवसेना की इस परंपरा के अनुसार आमतौर पर अब तक पार्टी के कल्याण नगर अध्यक्ष प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन करते थे। लेकिन इस बार शिवसेना दो धड़ों में बंट चुकी है।
यह भी पढ़ें

Thackeray Vs Shinde: शिवसेना की दशहरा रैली का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा, 27 सितंबर को होगी सुनवाई

जानकारी के मुताबिक, भोईर इससे पहले ठाणे नगर अध्यक्ष के पद पर थे, लेकिन जब वे शिंदे गुट में गए तो पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बसरे को यह पद दे दिया।


उद्धव खेमे को यह झटका ऐसे समय में लगा है, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक दिन पहले मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हालाँकि बीएमसी ने शिवाजी पार्क में रैली की मंजूरी शिंदे गुट को भी नहीं दी है। इस मामले की सुनवाई अभी बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही है।

Hindi News / Mumbai / Thackeray Vs Shinde: उद्धव गुट को झटका, कलेक्टर ने शिंदे खेमे को दी ठाणे में नवरात्रि उत्सव आयोजित करने की अनुमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.