महाराष्ट्र: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ किसान ने दर्ज कराई शिकायत, झूठ बोलने का लगाया आरोप
जांच के दौरान पता चला कि ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद रोगियों को सेवा प्रदान करने वाले मुंब्रा के एक गैर-सरकारी संगठन से लिया गया था। पुलिस टीम को पता चला कि आपूर्ति किए गए सिलेंडरों में से एक वापस नहीं किया गया है।मोबाइल चोरी के आरोप में मुंबई के 18 लोग गिरफ्तार
मोबाइल चोरी मामले में गोवा पुलिस ने शुक्रवार को 18 आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये के 29 मोबाइल फोन बरामद हुए है। कलंगुट पुलिस ने तटीय राज्य में मोबाइल फोन की चोरी में शामिल महाराष्ट्र के दो गिरोहों के 12 सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। करीब 30 लाख रुपए कीमत के करीब 41 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पुलिस को खबर मिली थी कि कई चोर सनबर्न फेस्टिवल में मोबाइल चोरी करने के लिए आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर कुछ चोरों को पकड़ा और उनसे पूछताछ के बाद गिरोह का भंडाफोड़ किया।