scriptठाणे: एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 26 लाख रुपये की लूट की गुत्थी सुलझी, 6 चोर गिरफ्तार | Thane Bhiwandi news HDFC Bank ATM loot case solved 6 accused arrested | Patrika News
मुंबई

ठाणे: एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 26 लाख रुपये की लूट की गुत्थी सुलझी, 6 चोर गिरफ्तार

Thane Bhiwandi News: पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान एटीएम को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कटर का स्टिकर बरामद किया गया था, जिससे इस मामले को पर्दाफाश करने का जरिया मिला।

मुंबईDec 30, 2022 / 07:14 pm

Dinesh Dubey

HDFC Bank ATM looted in Thane

ठाणे में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में लूट

HDFC Bank ATM Loot: मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी में एक नामचीन बैंक के एटीएम मशीन से 26 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। भिवंडी पुलिस ने इस सिलसिले में राजस्थान से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने बताया कि चोरों ने 10 दिसंबर को शहर के पूर्णा इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में सेंधमारी की थी। चोरों ने एटीएम से 26.04 लाख रुपये लूट लिए थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान एटीएम को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कटर का स्टिकर बरामद किया गया था, जिससे इस मामले को पर्दाफाश करने का जरिया मिला। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया ऑक्सीजन सिलेंडर दिखा, जो आमतौर पर मेडिकल प्रयोजनों के लिए होता है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ किसान ने दर्ज कराई शिकायत, झूठ बोलने का लगाया आरोप

जांच के दौरान पता चला कि ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद रोगियों को सेवा प्रदान करने वाले मुंब्रा के एक गैर-सरकारी संगठन से लिया गया था। पुलिस टीम को पता चला कि आपूर्ति किए गए सिलेंडरों में से एक वापस नहीं किया गया है।
पुलिस ने सिलेंडर लेने वाले शख्स का पता लगाया और उससे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी और उसके साथियों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

मोबाइल चोरी के आरोप में मुंबई के 18 लोग गिरफ्तार

मोबाइल चोरी मामले में गोवा पुलिस ने शुक्रवार को 18 आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये के 29 मोबाइल फोन बरामद हुए है। कलंगुट पुलिस ने तटीय राज्य में मोबाइल फोन की चोरी में शामिल महाराष्ट्र के दो गिरोहों के 12 सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। करीब 30 लाख रुपए कीमत के करीब 41 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पुलिस को खबर मिली थी कि कई चोर सनबर्न फेस्टिवल में मोबाइल चोरी करने के लिए आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर कुछ चोरों को पकड़ा और उनसे पूछताछ के बाद गिरोह का भंडाफोड़ किया।

Hindi News / Mumbai / ठाणे: एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 26 लाख रुपये की लूट की गुत्थी सुलझी, 6 चोर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो