सावधान! सस्ते टूर पकैज के नाम पर हो रही ठगी, मुंबई में 12 लोग गिरफ्तार, 28 लैपटॉप जब्त
अधिकांश मरीजों की हालत थी गंभीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 मरीजों में से 13 आईसीयू, 2 सामान्य वार्ड, 2 कैजुअल्टी में और एक बालरोग वार्ड में एडमिट था। इससे पहले सीएसएमएम अस्पताल में 10 अगस्त को एक दिन में पांच मरीजों की मौत हुई थी। ठाणे के प्रमुख अस्पतालों में से एक सीएसएमएम में लगातार हो रही मौतों के बाद महाराष्ट्र सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) ने कहा कि अस्पताल के डीन से रिपोर्ट मांगी गई है। मंत्री ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, “17 में से कुल 13 मरीज आईसीयू में थे। कुछ दिन पहले अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने डीन से दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है।”
कमेटी करेगी जांच
इस मामले पर ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर (Abhijit Bangar) ने कहा, ”पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे थे। मैंने इन मौतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है। इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को उचित उपचार मिला या नहीं।”