href="https://www.patrika.com/mumbai-news/breaking-1574-infected-in-maharashtra-covid-19-confirmed-in-210-peop-5989282/" target="_blank" rel="noopener">Breaking Maha Corona: महाराष्ट्र में 1574 संक्रमित, 24 घंटे में 210 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि…
लॉकडाउन पर सख्ती
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर एसआरपीएफ तैनात की जाएगी। जिन क्षेत्रों में ज्यादा आबादी है, उनकी निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। सीसीटीवी, एसआरपीएफ, ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। धारावी समेत सार्वजनिक स्थानों के अलावा शौचालयों की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड वाहनों और पॉवर जेट जैसे उपकरणों की मदद ली जा रही है। सेनेटाइजेशन के लिए ड्रोन के जरिए छिड़काव का सुझाव मनपा को दिया गया है।
Maha Corona: मुंबई में 876 मरीज, 9 की मौत, धारावी और वर्ली ने बढ़ाई सरकार और बीएमसी की चिंता
स्कूलों में रहने की व्यवस्था
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को सरकार की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। धारावी जैसी घनी बस्तियों के छोटे-छोटे कमरों में कई लोग रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए स्कूलों आदि परिसरों में रहने की व्यवस्था की जा रही है।