scriptMaha Covid19: ड्रोन से घनी बस्तियों की निगरानी, लॉकडाउन का पालन कराएगी एसआरपीएफ : राजेश टोपे | SRPF will monitor the lock settlements with drones, lockdown: Rajesh T | Patrika News
मुंबई

Maha Covid19: ड्रोन से घनी बस्तियों की निगरानी, लॉकडाउन का पालन कराएगी एसआरपीएफ : राजेश टोपे

कोरोना ( Corona ) की रोकथाम के लिए तैयारी, जगह-जगह सेनेटाइजेशन ( Sanitation ) कर रही बीएमसी ( BMC ) , मंत्रिमंडल ( Cabinet ) की बैठक में सख्त उपायों पर विचार किया गया

मुंबईApr 11, 2020 / 03:20 pm

Rohit Tiwari

Maha Covid19: ड्रोन से घनी बस्तियों की निगरानी, लॉकडाउन का पालन कराएगी एसआरपीएफ : राजेश टोपे

Maha Covid19: ड्रोन से घनी बस्तियों की निगरानी, लॉकडाउन का पालन कराएगी एसआरपीएफ : राजेश टोपे

मुंबई. महानगर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन को लागू कराने और सेनेटाइजेशन के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। विभिन्न स्थानों पर अव्यवस्थाओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की तैनाती होगी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में सख्त उपायों पर विचार किया गया।

href="https://www.patrika.com/mumbai-news/breaking-1574-infected-in-maharashtra-covid-19-confirmed-in-210-peop-5989282/" target="_blank" rel="noopener">Breaking Maha Corona: महाराष्ट्र में 1574 संक्रमित, 24 घंटे में 210 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि…

लॉकडाउन पर सख्ती
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर एसआरपीएफ तैनात की जाएगी। जिन क्षेत्रों में ज्यादा आबादी है, उनकी निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। सीसीटीवी, एसआरपीएफ, ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। धारावी समेत सार्वजनिक स्थानों के अलावा शौचालयों की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड वाहनों और पॉवर जेट जैसे उपकरणों की मदद ली जा रही है। सेनेटाइजेशन के लिए ड्रोन के जरिए छिड़काव का सुझाव मनपा को दिया गया है।

Maha Corona: मुंबई में 876 मरीज, 9 की मौत, धारावी और वर्ली ने बढ़ाई सरकार और बीएमसी की चिंता

 

Maha Covid19: ड्रोन से घनी बस्तियों की निगरानी, लॉकडाउन का पालन कराएगी एसआरपीएफ : राजेश टोपे

स्कूलों में रहने की व्यवस्था
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को सरकार की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। धारावी जैसी घनी बस्तियों के छोटे-छोटे कमरों में कई लोग रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए स्कूलों आदि परिसरों में रहने की व्यवस्था की जा रही है।

Hindi News / Mumbai / Maha Covid19: ड्रोन से घनी बस्तियों की निगरानी, लॉकडाउन का पालन कराएगी एसआरपीएफ : राजेश टोपे

ट्रेंडिंग वीडियो