मुंबई

SRA Flat Scam: घंटों पूछताछ के बाद बोलीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, कहा- सीएम शिंदे और फडणवीस से करूंगी मुलाकात

मुंबई के एसआरए फ्लैट घोटाले में शिवसेना के उद्धव ठाकरे खेमे की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर का नाम सामने आ रहा है। इसी सिलसिले में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए किशोरी पेडनेकर ने कहा कि उन पर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

मुंबईNov 01, 2022 / 04:43 pm

Siddharth

Kishori Pednekar

मुंबई के एसआरए फ्लैट घोटाला (SRA Flat Scam) मामले में घिरीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में मंगलवार को पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर से मुंबई की दादर पुलिस ने 3 घंटे पूछताछ की। किशोरी पेडनेकर पर आरोप है कि एसआरए फ्लैट मामले के आरोपियों ने घोटाले का पैसा उनको ही दिया था।
एसआरए फ्लैट घोटाला मामले की पूछताछ के बाद पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझ पर लगाए गए सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने उनसे जो भी सवाल पूछे हैं उसके उन्होंने सही जवाब दिए हैं लेकिन उन पर लगे झूठे आरोपों को भी पुलिस के सामने उन्होंने इंकार किया है।
यह भी पढ़ें

Pune News: सेक्सटॉर्शन की दिल दहला देने वाली घटना, शख्स को दो महिलाओं ने किया ब्लैकमेल; बच्चे का चेहरा देखने से पहले मौत को लगाया गले

https://twitter.com/ANI/status/1587322282090762240?ref_src=twsrc%5Etfw
व्हाट्सअप चैटिंग के आरोपों पर क्या बोलीं किशोरी: पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने आरोपियों से व्हाट्सअप चैटिंग के आरोप पर कहा कि हर मैसेज को पढ़ा नहीं जाता है और रिप्लाई नहीं दिया जाता है। मैं इस मामले में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से जल्द मुलाकात करने वाली हूं।
क्या है एसआरए फ्लैट घोटाला: बता दें कि स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) फ्लैट घोटाला की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कुल 9 लोगों ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई थी कि एसआरए में फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे पैसे वसूले गए थे लेकिन उनको ना तो कोई फ्लैट मिला और ना ही पैसे वापस दिए गए। इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने किशोरी पेडनेकर के करीबी को भी गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Mumbai / SRA Flat Scam: घंटों पूछताछ के बाद बोलीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, कहा- सीएम शिंदे और फडणवीस से करूंगी मुलाकात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.