मुंबई

परिवार तोड़ने वाले को समाज पसंद नहीं करता…मुझसे गलती हुई, अजित पवार ने किससे की भावुक अपील

Ajit Pawar : एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी बहन के खिलाफ खड़ा करके गलती की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी राजनीति को घर में नहीं लाना चाहिए।

मुंबईSep 08, 2024 / 12:15 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वोटरों को साधने का प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया अजित पवार भी आगामी चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे है। इस बीच उन्होंने ‘जन सम्मान यात्रा’ में बड़ा बयान दिया है।       
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने कहा कि हमारा समाज परिवारों में दरार डालने वालों को पसंद नहीं करता है। इस दौरान उन्होंने पवार बनाम पवार की चुनावी लड़ाई के लिए गलती भी मानी।
यह भी पढ़ें

लाडकी बहिन योजना को अजित पवार की NCP ने किया हाईजैक? महायुति में घमासान छिड़ा

दरअसल हाल के लोकसभा चुनाव में बारामती में अजित दादा की पत्नी सुनेत्रा और चचेरी बहन सुप्रिया सुले के बीच सीधा चुनावी मुकाबला था। जिसमें शरद पवार की बेटी सुले की जीत हुई। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को बहन सुले के खिलाफ खड़ा करके गलती की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी राजनीति को घर में नहीं लाना चाहिए।

अजित पवार ने किसके लिए खेला नया दांव?

गढ़चिरौली शहर में आयोजित जन सम्मान यात्रा को संबोधित करते हुए अजित दादा ने एनसीपी नेता और राज्य मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री को शरद पवार नीत एनसीपी (एसपी) में शामिल होने से रोकने का प्रयास किया। दरअसल आगामी महाराष्ट्र चुनाव में भाग्यश्री और उनके पिता के बीच मुकाबले की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस वजह से पिता और बेटी के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।
इस संदर्भ में बोलते हुए अजित पवार ने मंच से कहा, ‘‘बेटी को उसके पिता से अधिक कोई प्यार नहीं करता। बेलगाम में शादी करने के बावजूद आत्राम गढ़चिरौली में बेटी के साथ खड़े रहे और उसे जिला परिषद का अध्यक्ष बनाया। अब आप (भाग्यश्री) अपने ही पिता के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। क्या यह सही है?’’
अजित पवार ने आगे कहा, ‘‘आपको अपने पिता का समर्थन करना चाहिए और उन्हें जीतने में मदद करनी चाहिए, क्योंकि केवल उनके पास ही क्षेत्र का विकास करने की क्षमता और दृढ़ संकल्प है। समाज कभी भी अपने परिवार को तोड़ना स्वीकार नहीं करता है।’’
उन्होंने भाग्यश्री के राजनीतिक कदम को लेकर उनके पिता और उनके बीच मतभेद का जिक्र करते हुए कहा कि यह परिवार को तोड़ने जैसा है। समाज को यह पसंद नहीं है। मैंने भी यही अनुभव किया है और अपनी गलती स्वीकार की है।

Hindi News / Mumbai / परिवार तोड़ने वाले को समाज पसंद नहीं करता…मुझसे गलती हुई, अजित पवार ने किससे की भावुक अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.