मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से मुंबई जा रही 12187 गरीब रथ ट्रेन में जहरीला सांप दिखने से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। यह घटना तब सामने आई जब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें
कातिल बना ऑनलाइन गेम! टास्क पूरा करने के लिए समुद्र में कूदा युवक, मौत
बताया जा रहा है कि 12187 जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन के जी-17 (AC G17) कोच में सीट नंबर 23 के पास सांप सबसे पहले दिखा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप सीटों के बीच लगे हैंडल पर चक्कर लगा रहा है और ट्रेन की छत तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। इस बीच ट्रेन के यात्री घबराकर अपनी सीटें छोड़ देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन कसारा स्टेशन के करीब पहुंची, यात्रियों को सांप नजर आया। यात्रियों ने तुरंत ट्रेन स्टाफ को सूचित किया। इसी बीच एक यात्री ने तुरंत सांप का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो गया है।
सौभाग्य से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सांप को सुरक्षित बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सभी यात्रियों को दूसरे कोच में भेजा गया है और जी-17 कोच को लॉक कर दिया गया। इस बीच ट्रेन के अंदर सांप का पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है।