शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले (Bharat Gogavale) और बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने महाराष्ट्र विधानसभा में दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया और जांच की मांग की। इसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।
बाद में विधानसभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने घोषणा कि की सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत के मामले की एसआईटी जांच होगी। उन्होंने कहा, अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ा कोई भी सबूत है तो वह पुलिस को सौंप सकता है।
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामले बुधवार को लोकसभा में उठा था। एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाये थे। शेवाले ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के फोन पर एयू नाम से 44 फोन आए थे। बिहार पुलिस के मुताबिक एयू का मतलब आदित्य और उद्धव था। संसद में राहुल शेवाले के आरोप के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा काफी गर्म हो चुका है।
बीते महीने ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गहन जांच के बाद निष्कर्ष निकाला था कि दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिशा हादसे के समय नशे में थीं, इस दौरान उनका संतुलन खोने के कारण वह बिल्डिंग से गिर गई। सीबीआई से यह भी स्पष्ट किया कि दिशा सालियान की मौत के मामले का सुशांत सिंह की मौत के मामले से कोई संबंध नहीं है।
मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआई अधिकारी ने उस दिन पार्टी में शामिल चश्मदीदों के बयानों की रिकॉर्डिंग, फोरेंसिक रिपोर्ट, धक्का देने के आरोपों समेत सभी एंगल से जांच पड़ताल की। बता दें कि 28 वर्षीय दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके छह दिन बाद 34 वर्षीय राजपूत मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। दिशा के परिवार का आरोप है कि कुछ नेता सालियान की मौत संबंधी परिस्थितियों पर सवाल उठाकर उसकी छवि को धूमिल कर रहे हैं।