चांदी व्यापारी ब्रह्मनाथ की धारदार हथियार से वार कर नृशंस हत्या की घटना रविवार शाम सामने आई। ब्रह्मनाथ के घर के अलमारी से 25 किलो चांदी और आभूषण गायब है। इसलिए पुलिस को संदेह है कि इस हत्याकांड को चोरी के इरादे से अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें
Akshay Shinde Encounter: बदलापुर कांड का आरोपी अक्षय शिंदे एनकाउंटर में ढेर, एक पुलिस अधिकारी जख्मी
इस मामले में ब्रह्मनाथ हालुंडे के भाई प्रवीण सुकुमार हालुंडे को हुपरी पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया है। पुलिस की कई टीमें इस घटना की जांच कर रही है। ब्रह्मनाथ हालुंडे अपने माता-पिता के साथ कोल्हापुर के हुपरी में सिल्वर ज़ोन परिसर में रहता था। वह ऑर्डर के मुताबिक चांदी के आभूषण बनाने का व्यवसाय करता था। शनिवार (21 सितंबर) को ब्रह्मनाथ के पिता और मां बाहर गए थे। ब्रह्मनाथ घर पर अकेला था। रविवार को इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर दोपहर में घर में घुस आए और ब्रह्मनाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
ब्रह्मनाथ के सीने, गर्दन समेत शरीर के कई हिस्से में गहरे जख्म थे। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने घर में रखा करीब 15 लाख रुपये के चांदी और चांदी के आभूषण लूट लिए। रविवार शाम माता-पिता के घर लौटने के बाद घटना का खुलासा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही हुपरी और गोकुल शिरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन जारी है।