एकनाथ शिंदे सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा “ऐसी लड़कियां जब शादी कर के जाती हैं तो उनको पता होता है कि उनको घर वालों से कोई मदद नहीं मिलेगी। यह पथक ऐसी ही उन लड़कियां के बारे में उनके घर वालों से जानकारी लेगा और लड़कियां से संपर्क कर उन्हें सहायता और सुरक्षा दोनों प्रदान करेगा।
आफताब का परिवार गायब!
श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले के वसई (Vasai) आई है, जहां पहले श्रद्धा रहती थी। पुलिस के अनुसार, श्रद्धा वालकर की उसके प्रेमी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने करीब छह महीने पहले राजधानी में हत्या कर दी थी और शव के 35 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया था। जिसका पर्दाफाश बीते हफ्ते ही हुआ है। पुलिस टीम आफताब और श्रद्धा के दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
यह भी पढ़ें
CCTV में बॉक्स और बैग लिए जाता दिखा हत्यारा आफताब, श्रद्धा की डेड बॉडी काटने वाला हथियार भी मिला
आफताब का परिवार गायब!
श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले के वसई (Vasai) आई है, जहां पहले श्रद्धा रहती थी। पुलिस के अनुसार, श्रद्धा वालकर की उसके प्रेमी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने करीब छह महीने पहले राजधानी में हत्या कर दी थी और शव के 35 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया था। जिसका पर्दाफाश बीते हफ्ते ही हुआ है। पुलिस टीम आफताब और श्रद्धा के दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
श्रद्धा हत्याकांड मामले की आगे की जांच के लिए पालघर गई दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रद्धा के दो दोस्तों राहुल रॉय (Rahul Roy) और गॉडविन (Godwin) के बयान दर्ज किए हैं। दिल्ली पुलिस की टीम आफताब के परिवार का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।