CCTV में बॉक्स और बैग लिए जाता दिखा हत्यारा आफताब, श्रद्धा की डेड बॉडी काटने वाला हथियार भी मिला
आफताब का परिवार गायब!
श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले के वसई (Vasai) आई है, जहां पहले श्रद्धा रहती थी। पुलिस के अनुसार, श्रद्धा वालकर की उसके प्रेमी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने करीब छह महीने पहले राजधानी में हत्या कर दी थी और शव के 35 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया था। जिसका पर्दाफाश बीते हफ्ते ही हुआ है। पुलिस टीम आफताब और श्रद्धा के दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।