पुलिस ने इस हादसे को लेकर बेस्ट बस के ड्राइवर संजय मोरे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मोरे को कुर्ला कोर्ट ने 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है। मोरे ने पूछताछ में बताया कि उसे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चलाने का अनुभव नहीं था। जो इस हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। टक्कर इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है और उसकी कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं। इस दुर्घटना में 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है।
कुर्ला बेस्ट बस हादसे का नया वीडियो आया सामने –
नशे में नहीं था चालक!
शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से नहीं हुआ है। बल्कि मानवीय भूल और उचित प्रशिक्षण के अभाव के कारण हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय संजय मोरे शराब के नशे में नहीं थे। हालांकि इसकी पुष्टि करने के लिए खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए है। यह भी पढ़ें