Vinayak Mete Accident: मराठा क्रांति मोर्चा ने विनायक मेटे की मौत पर उठाये सवाल, पूछा- बैठक का समय किसने और क्यों बदला?
मालकर ने बताया कि तीन अगस्त को जब मेटे बीड से पुणे जा रहा था तो शिक्रापूर के पास दो गाड़ियों ने मेटे की कार का पीछा किया। एक गाड़ी ने तो हमारी कार को कट मारने की भी कोशिश की। इस घटना के दौरान मैं खुद उनके साथ था। उन्होंने यह भी दावा किया उन्होंने तब विनायक मेटे को आयशर गाड़ी द्वारा उनका पीछा किये जाने की बात बताई थी।विनायक मेटे की पत्नी ने की जांच की मांग
इस बीच मालकर के चौंकाने वाले खुलासे के बाद विनायक मेटे की पत्नी ज्योति मेटे ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। मेटे की पत्नी ने साजिश की संभावना जताते हुए 3 अगस्त को पीछा करने वाली गाड़ी और दुर्घटना में शामिल गाड़ी की विस्तृत जांच की मांग की है। उधर, पुलिस मेटे के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जबकि मेटे की कार से टकराने वाली टेम्पों व उसके ड्राइवर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। सभी के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे है।