यह भी पढ़ें
उद्धव की शिवसेना और BJP कार्यकर्ताओं में हाथापाई, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई हिरासत में
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा गिर गई है। फ़िलहाल प्रतिमा के गिरने का सही कारण पता नहीं चल सका है। लेकिन माना जा रहा है कि सिंधुदुर्ग जिले में पिछले 2-3 दिनों से भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही थीं। जिसके चलते विशाल प्रतिमा के गिरने की आशंका जताई जा रही है। शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के साथ ही महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर भी कटाक्ष किया है। विपक्षी दलों ने शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने की परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि इस प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को किले पर नौसेना दिवस (Navy Day) समारोह के हिस्से के रूप में किया था।