शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने भी आम बजट की आलोचना की है। केंद्रीय बजट पर ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम बजट चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। पुरानी योजनाओं को नया नाम दिया गया है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए एससी, एसटी, ओबीसी के लिए योजनाओं का दो-तीन बार जिक्र किया गया।
यह भी पढ़ें
Budget 2023: डिंपल यादव बोलीं- इसमें कुछ भी नहीं, ये सिर्फ चुनावी बजट
हालांकि, लोकसभा सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि टैक्स स्ट्रक्चर में थोड़ा बदलाव किया गया है और इसमें थोड़ी राहत मिली है। लेकिन सामान्य तौर पर देखे तो बजट में ज्यादा सुकून देने वाला कुछ भी नहीं है। उन्होंने सवाल भी पूछा है कि यह नगर निगम (महापालिका) का बजट है या केंद्र सरकार का बजट है? वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट 2023-24 को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश किए जाने के बाद एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “अमृतकाल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की Aspirational Society- गांव-गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपनों को पूरा करेगा। मैं वित्तमंत्री निर्मला जी औऱ उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।“