scriptउद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान हत्या, आरोपी ने मारी 5 गोलियां, की खुदकुशी | Shiv Sena UBT leader Abhishek Ghosalkar Shot dead in Mumbai by Morris Noronha who also died | Patrika News
मुंबई

उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान हत्या, आरोपी ने मारी 5 गोलियां, की खुदकुशी

Abhishek Ghosalkar Murder: उद्धव ठाकरे गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मुंबईFeb 08, 2024 / 11:02 pm

Dinesh Dubey

abhishek_ghosalkar_murder.jpg

अभिषेक घोसालकर और मॉरिस (लाल टी-शर्ट में)

Shiv Sena Leader Death: मुंबई से बहुत बड़ी खबर है। शहर के दहिसर इलाके में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गुरुवार रात में फेसबुक लाइव के दौरान कम से कम पांच गोलियां मारी गयी। उन्हें तत्काल दहिसर के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान घोसालकर की मौत हो गयी।
अभिषेक घोसालकर उद्धव गुट के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक को तीन गोलियां लगीं थी। उधर, कथित हमलावर मॉरिस नोरोन्हा (Morris Noronha) ने भी खुद को गोली मार ली है। उसकी भी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें

Mumbai: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर इनकम टैक्स का छापा, कौन हैं पूर्व पुलिस अधिकारी?

चौंकाने वाली बात यह है कि अभिषेक और मॉरिस साथ बैठकर फेसबुक लाइव कर रहे थे। सब कुछ सामान्य था और इस बीच अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगती है। कथित तौर पर मॉरिस ने ही अभिषेक पर पांच गोलियां चलाई और फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद था। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। घटना से मुंबई शहर में सनसनी फ़ैल गयी है। इस हत्याकांड का डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी मॉरिस बोरीवली (पश्चिम) का निवासी था और खुद के सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करता था। वह आगामी चुनाव भी लड़ना चाहता था। मॉरिस के सोशल मीडिया हैंडल पर उसकी नेताओं के साथ कई तस्वीरें मौजूद है।
पुलिस के मुताबिक, अभिषेक और मॉरिस के ऑफिस एक-दूसरे के अगल-बगल थे। कथित तौर पर दोनों स्थानीय राजनीति में हावी होना चाहते थे और उनके बीच इसको लेकर भी खींचतान चल रही थी।

फडणवीस दें इस्तीफा- राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दहिसर गोलीबारी की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गुंडा राज चल रहा है। आरोपी मॉरिस भाई चार दिन पहले ही वर्षा बंगले पर सीएम एकनाथ शिंदे से मिला था।

‘इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे’

उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “महाराष्ट्र में इस समय अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है… विधायक हों या सांसद कोई सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है… क्या विपक्षी लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है? मुख्यमंत्री से लेकर पूरी की पूरी एनडीए सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल हो गई है… और ये सरकार राम राज्य लाने का वादा करती है… ऐसी सरकार को हम पूरी तरह से उखाड़ फेकेंगे।”

Hindi News / Mumbai / उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान हत्या, आरोपी ने मारी 5 गोलियां, की खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो