एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा पूर्व सांसद राजेंद्र गावित (Rajendra Gavit) को पालघर से उम्मीदवार बनाए जाने के दो दिन बाद वहां के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वंगा लापता हो गए है। पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना विधायक से 20 घंटों से ज्यादा समय से संपर्क नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि विधायक की इस स्थिति के बारे में जब सीएम शिंदे को पता चला तो उन्होंने श्रीनिवास की पत्नी से संपर्क किया था।
इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि शिंदे सेना श्रीनिवास वंगा को पालघर सीट से मैदान में उतारेगी। हालांकि, बीजेपी के साथ समझौता होने के बाद शिंदे सेना ने राजेंद्र गावित को टिकट देने का फैसला किया, जो कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर दोबारा पार्टी में शामिल हुए थे।
42 वर्षीय विधायक श्रीनिवास वंगा सोमवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रो पड़े थे। इस दौरान उन्होंने माना कि उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ना उनकी बड़ी गलती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पार्टी के वफादार लोगों को नहीं बचाने का आरोप लगाया है।
श्रीनिवास ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने शिंदे गुट में शामिल होकर बहुत बड़ी गलती की। उद्धव ठाकरे देव मानुस (भगवान जैसे इंसान) है।“ श्रीनिवास के परिवार ने दावा किया कि विधायक की मानसिक स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने लापता होने से पहले बातचीत करना और खाना खाना बंद कर दिया और रो रहे हैं। अपनी जान को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी थी।