INDIA गठबंधन में महाराष्ट्र की सीटों के बंटवारे पर मंथन, संजय राउत बोले- कुछ जगहों पर है मतभेद
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “विधानसभा स्पीकर का एक प्रोटोकॉल होता है। अगर विधानसभा स्पीकर एक पीठासीन पद पर बैठे हैं.. वे अपनी कुर्सी छोड़कर जो आरोपी है, जिनके खिलाफ हमने याचिका दायर की है, उनसे जाकर मुलाकात नहीं कर सकते है। वे फैसला कैसे देंगे, यह कौनसा फैसला है… यह मैच फिक्सिंग है। पीएम मोदी महाराष्ट्र आने वाले हैं, क्या उन्हें पता नहीं है कि फैसला आने वाला है… दिल्ली से लेकर यहां तक इस मामले में मैच फिक्सिंग हो रही है।”संजय राउत का गंभीर आरोप
संजय राउत ने कहा, “हमारा कहना है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री गैरकानूनी तरीके से सत्ता में बैठे हैं। वे हमारे हिसाब से एक अपराधी हैं.. आज फैसला है और देश के प्रधानमंत्री 12 जनवरी को महाराष्ट्र आ रहे हैं, इसका मतलब क्या है? अगर आपको पता है कि आज फैसला आने वाला है, संविधान कहता है कि ये सरकार गैरकानूनी है, संविधान के हिसाब से फैसला हो तो सरकार गैरकानूनी हो सकती है और सरकार बर्खास्त हो सकती है.. फिर भी पीएम यहां आ रहे हैं इसका मतलब पीएम मोदी को फैसले के बारे में जानकारी है।”
‘संजय राउत को इग्नोर करना बेहतर’
संजय राउत के इस गंभीर आरोप पर स्पीकर राहुल नार्वेकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। राउत के दिल्ली में फैलसा होने के आरोपों पर उन्होंने कहा, “कल संजय राउत बोलेंगे निर्णय अमेरिका से लंदन से तय किया गया है… उनके बोलने का कुछ अर्थ नहीं होता है। उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देना मतलब सस्ती पब्लिसिटी को अहमियत देना होगा। संजय राउत जैसे लोगों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है।”
‘कानून के तहत होगा फैसला’
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर फैसला नियमों के तहत होगा। अपात्रता की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। आज उस पर फैसला सुनाया जाएगा। यह निर्णय कानून में जो प्रावधान है, सुप्रीम कोर्ट ने जो सिद्धांत स्थापित किए हैं उनके आधार पर ही लिया जाएगा।