scriptShiv Sena: बहुमत होने पर भी हमारा दावा स्वीकार नहीं किया, EC के फैसले को शिंदे गुट ने भी बताया ‘अन्याय’ | Shiv sena Eknath Shinde faction termed election commission decision as injustice | Patrika News
मुंबई

Shiv Sena: बहुमत होने पर भी हमारा दावा स्वीकार नहीं किया, EC के फैसले को शिंदे गुट ने भी बताया ‘अन्याय’

Shiv Sena Electon Symbol: इसी साल जून महीने में शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत दोनों धड़ें निर्वाचन आयोग से खुद को असली शिवसेना बताते हुए ‘पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह’ मांग रहे हैं।

मुंबईOct 09, 2022 / 03:43 pm

Dinesh Dubey

Eknath Shinde Shiv Sena

एकनाथ शिंदे के हाथ भी नहीं आई शिवसेना

Shiv Sena Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ के इस्तेमाल पर रोक के आदेश को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अगुवाई वाले खेमे ने अपने साथ ‘अन्याय’ बताया है। इससे पहले उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के गुट ने भी निर्वाचन आयोग के इस फैसले को ‘अन्याय’ करार दिया था।
शिवसेना का चुनाव चिह्न धनुष-बाण फ्रीज किये जाने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता दीपक केसरकर ने आज अहम टिप्पणी की। केसरकर ने कहा “चुनाव आयोग ने हमारे पास बहुमत होने के बावजूद भी शिवसेना पर हमारा दावा नहीं स्वीकार किया। चुनाव आयोग का यह फैसला हमारे साथ अन्याय है। हमने इसको लेकर अभी तक कोई अन्य विकल्प तैयार नहीं रखा है।”
यह भी पढ़ें

Shiv Sena: त्रिशूल, उगता सूरज या मशाल.. उद्धव गुट का हो सकता है नया चुनावी चिन्ह, सामने आई बड़ी अपडेट

गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत दोनों धड़ें निर्वाचन आयोग से खुद को असली शिवसेना बताते हुए ‘पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह’ मांग रहे हैं। हालांकि, मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले आयोग ने एक अंतरिम आदेश जारी कर कहा कि आगामी चुनावों में दोनों गुट शिवसेना के नाम और धनुष-बाण का उपयोग नहीं कर सकते है। आयोग ने कहा कि विवाद के चलते चुनाव में हिस्सा ले रहे किसी भी गुट को इससे अनुचित लाभ व हानि ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया है।
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अम्बादास दानवे (ठाकरे गुट) ने कहा कि चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए अंतरिम आदेश जारी करने की बजाय समेकित फैसला लेना चाहिए था। उन्होंने इस निर्णय को अन्याय बताया है। वहीँ, अब इस मामले के सुप्रीम कोर्ट के चौखट तक पहुंचने की बहुत अधिक संभावना है।
https://youtu.be/K-nPEm5a7bE

Hindi News / Mumbai / Shiv Sena: बहुमत होने पर भी हमारा दावा स्वीकार नहीं किया, EC के फैसले को शिंदे गुट ने भी बताया ‘अन्याय’

ट्रेंडिंग वीडियो