मुंबई

Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने एक-दूसरे पर चलाए ‘शब्द बाण’, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

Shiv Sena Dasara Melava: एकनाथ शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, मेरे पास जलती हुई मशाल है.. तुम्हारी लंका जला देंगे।

मुंबईOct 24, 2023 / 10:01 pm

Dinesh Dubey

मुंबई में दशहरा रैलियों में गरजे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे

Shiv Sena Dussehra Rally Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: शिवसेना के दोनों गुटों यानी उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने लगातार दूसरे साल मुंबई में दो अलग-अलग दशहरा रैलियां आयोजित कीं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने ‘दशहरा मेलावा’ समारोह के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आजाद मैदान में भव्य दशहरा सभा को संबोधित किया। वहीँ, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे दादर के शिवाजी महाराज पार्क में हुई दशहरा रैली में गरजे। दोनों रैलियों में राज्य भर से लाखों शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया।

Uddhav Thackeray in Dasara Melava 2023- शिवाजी पार्क (शिवतीर्थ) में उद्धव ठाकरे ने जोरदार भाषण दिया। इस भाषण में ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के साथ-साथ बीजेपी व मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने मराठा आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए मनोज जरांगे पाटील को भी धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी सवाल किया कि मराठा आरक्षण की मांग को स्वीकार करने के लिए संसद के सत्र में विशेष अध्यादेश क्यों नहीं पारित किया गया। उन्होंने अडानी समूह के साथ-साथ पीएम केयर्स फंड की जांच का भी मुद्दा उठाया।
यह भी पढ़ें

दशहरा के लिए मुंबई तैयार, सड़क पर 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात

शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मेरे पास जलती हुई मशाल है, जो तुम्हारे खोके की लंका को जला देगी। ठीक वैसे ही जैसे हनुमान ने सोने की लंका को जला दिया था।” ठाकरे ने कहा, “महाराष्ट्र में चुनाव कराएं और महाराष्ट्र की जनता आपको (एकनाथ शिंदे) बताएगी कि असली शिवसेना कौन है। मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव कराने की चुनौती देता हूं। हिम्मत है तो मुंबई का बीएमसी चुनाव लोकसभा और विधानसभा से पहले करवा के दिखाओ…।”
उद्धव ठाकरे ने पीएम केयर फंड को घोटाला बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, अगर आप मुंबई के कोविड खर्चे की जांच कर रहे हैं, तो पीएम केयर फंड की भी जांच की जानी चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार को सत्ता से जाना ही होगा। वह निर्दयी बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते। ठाकरे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, मैं वंशवाद का हूं। मुझे अपने परिवार पर गर्व है. परिवार व्यवस्था को नहीं मानने वाले हमने वंशवाद के बारे में न बताएं।
मुंबई को दूसरे तरीके से महाराष्ट्र को तोड़ने की कोशिश हो रही है। शहर को अब बीएमसी नहीं नीति आयोग चलाएगा और वहीँ मुंबई का विकास करेगा। एक बिल्डर को मुंबई का संरक्षक मंत्री बनाया गया है। उनका दफ्तर मुंबई नगर निगम भवन में है.. ठाकरे ने आरोप लगाया कि मुंबई को बिल्डरों को सौंपने की कोशिश की जा रही है।
बीजेपी को चेतावनी देते हुए उद्धव ने आगे कहा, अगर आज हमारे संघर्ष करने वाले लोगों को बिना वजह परेशान किया जाएगा, तो हमारी सरकार जब सत्ता में आएगी तो हम उन्हें भी उल्टा लटका देंगे।
उद्धव ठाकरे ने अडानी ग्रुप और बिजनेसमैन गौतम अडानी पर भी हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि धारावी पुनर्विकास के नाम पर बीजेपी के मित्र का विकास नहीं होने देंगे। उन्होंने घोषणा की कि वह धारावी में ही सभा करेंगे।
Eknath Shinde in Dasara Melava 2023- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के आजाद मैदान से उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा, वे हमें खोके खाते है.. खुद को तो कंटेनर में (पैसे) भरकर चाहिए… उन्हें बाला साहेब ठाकरे के विचारों और सिद्धांतों से कोई सरोकार नहीं है… उन्हें कुर्सी और पैसे से सिर्फ मतलब है.. 2004 से ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनना चाहते थे।
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए पवार साहब के पास दो आदमी भेजे थे। कल को अगर शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए… यह सब अन्दर की बातें है मुझसे अच्छा भला कौन जान सकता है.. मैं सब जनता हूँ, लेकिन उचित समय पर बोलूंगा..।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कहा कि मुंबई को किसी का पिता भी बांट नहीं सकता… मुंबई महाराष्ट्र से कभी नहीं टूटेगी.. इसे हम वर्ल्ड क्लास शहर बनाएंगे। उन्होंने मंच पर ही शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने सिर झुकाया और वादा किया कि वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं मिल जाता है। उन्होंने मराठाओं को सुसाइड नहीं करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया की उनकी सरकार मराठा को आरक्षण देगी, जो कोर्ट में भी टिकेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने जब 2014 में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया तो मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा, जिसे हाईकोर्ट ने सही माना। लेकिन जब उद्धव ठाकरे की सरकार रहते हुए मराठा आरक्षण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो वहां यह रद्द कर दिया गया।
ठाकरे पर तंज कसते हुए सीएम शिंदे ने कहा, जब मैं मुख्यमंत्री बना तो वे कह रहे थे कि सरकार गिर जायेगी। लेकिन हमारी सरकार मजबूत हुई… अब वे कहते है शिंदे की सीएम पद से छुट्टी होगी.. कौए के श्राप से गाय नहीं मरती, हमारे पास 210 विधायक हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरी जनता मेरे साथ है, मुझे किसी पद की कोई चाहत नहीं है।
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा, कोरोना के दौरान आप घर पर पैसे गिन रहे थे। खिचड़ी में पैसा खाया, ऑक्सीजन में पैसा खाया, यह सब पाप की भरपाई कैसे होगी…। जनता आपको माफ नहीं करेगी। बीएमसी के काम में आप गड़बड़ी कर रहे थे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब तक चांद और सूरज है तब तक मुंबई को किसी का बाप तोड़ नहीं सकता है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो काम आप ने रोका था, मुंबई मेट्रों का.. समृद्धि महामार्ग का वो सब हमने शुरू किया। महाराष्ट्र आगे बढ़ रहा है।

Hindi News / Mumbai / Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने एक-दूसरे पर चलाए ‘शब्द बाण’, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.