मुंबई

Maharashtra Politics: शिंदे गुट का समाजवादी पार्टी या AIMIM में होगा विलय? शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने की यह बड़ी भविष्यवाणी

Uddhav Thackeray Interview: शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर दावा किया है कि उनकी शिवसेना ही बालासाहेब की असली शिवसेना है। इसके साथ ही उन्होंने शिंदे खेमे को चेताया है कि एकनाथ शिंदे के पास अब एआईएमआईएम (AIMIM) या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ विलय करने का ही विकल्प रहा गया है।

मुंबईJul 26, 2022 / 04:37 pm

Dinesh Dubey

उद्धव ठाकरे ने इंटरव्यू में एकनाथ शिंदे की आलोचना की

Uddhav Thackeray Slams Eknath Shinde: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार पिछले महीने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के विश्वासपात्र रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के विद्रोह के बाद गिर गई। उसके बाद एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस सियासी संग्राम में शिवसेना भी दो धड़ों में बंट गई ।
शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर दावा किया है कि उनकी शिवसेना ही बालासाहेब की असली शिवसेना है। इसके साथ ही उन्होंने शिंदे खेमे को चेताया है कि एकनाथ शिंदे के पास अब एआईएमआईएम (AIMIM) या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ विलय करने का ही विकल्प रहा गया है।
यह भी पढ़ें

Uddhav Thackeray Interview: जो पत्ते गिर रहे हैं वो सड़े हुए हैं.. उद्धव ठाकरे का बागियों पर कड़ा प्रहार, जानें और क्या कहा

सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू लिया है। जिसमें उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैंने कानूनी विशेषज्ञों और संवैधानिक विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले दो तिहाई बहुमत वाले खेमे को अलग से मान्यता मिल रही थी। लेकिन अब यह संभव नहीं है क्योंकि कोर्ट ने इस संबंध में फैसला कर दिया है। यानि अब इस समूह (शिंदे गुट) के पास किसी पार्टी में खुद को विलय करना ही एकमात्र तरीका बचा हुआ है।“
उन्होंने आगे कहा “समाजवादी पार्टी, एमआईएम उनके पास विकल्प हैं। लेकिन अगर इस समूह का बीजेपी में विलय हो जाता है, तो वे अपनी उपयोगिता खो देंगे। जब शिंदे और फडणवीस की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी तो फडणवीस ने शिंदे का माइक खींच लिया। हमारी तीन दलीय (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस) सरकार थी, अजित पवार उपमुख्यमंत्री थे। उन्होंने कभी मेरे सामने की माइक नहीं खींची थी। क्योंकि हमारे बीच एक समझ थी।“
इस पूरे इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने मनसे का जिक्र तक नहीं किया। एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात हुई थी। साथ ही एकनाथ शिंदे समूह ने भी मनसे से संपर्क किया था। कुछ दिनों पहले राज ठाकरे ने एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शिंदे समूह के मनसे में विलय को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था।
साथ ही राज ठाकरे ने कहा था कि ऐसा होने पर वह मनसे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय भी नहीं होने देंगे। इस बीच, उद्धव ठाकरे ने मनसे का उल्लेख किए बिना तंज किया कि शिंदे गुट के पास एमआईएम या समाजवादी जैसी पार्टी के साथ विलय करने का सिर्फ विकल्प बचा है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Politics: शिंदे गुट का समाजवादी पार्टी या AIMIM में होगा विलय? शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने की यह बड़ी भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.