शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए देश के कई राज्यों में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर बीजेपी की जमकर आलोचना कर निशाना साधा है। शिवसेना ने ऑपरेशन लोटस की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से की है। इन आरोपों के लिए शिवसेना ने सियासी घटनाक्रमों का सहारा लिया है। शिवसेना ने अपने लेख में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस दावे का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आप की सरकार को गिराने के लिए जो ऑपरेशन लोटस चलाया गया था वह फेल हो गया।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: महाराष्ट्र में मोदी का नहीं बालासाहेब का नाम चलता है, उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर बोला सीधा हमला
सामना में कहा गया कि सरकारें चुनकर लाने की बजाय विरोधियों की सरकारों को गिराने एयर पार्टी तोड़ने की राजनीतिक घटनाएं अधिक जारी हैं। इसी के चलते विष्णु का पसंदीदा फूल ‘कमल’ बदनाम हुआ है। शिवसेना ने कहा कि ऑपरेशन लोटस अलकायदा की तरह दहशतवाद शब्द बन गया है। शिवसेना ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन कमल फेल हो गया है। जिससे भाजपा की पोल खुल गई है। सामना में लिखा गया कि ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल कर दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश चल रही है।
सामना में शिवसेना ने लिखा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की ‘वॉशिंग मशीन’ पर बम गिरा दिया है। बीजेपी में शामिल हो जाओ और आप के विधायकों को तोड़कर लाओ। ऐसा करने पर आपके खिलाफ चल रहे ईडी, सीबीआई के ततं केस बंद कर दिए जाएंगे। शिवसेना ने कहा कि केंद्र और उनके प्रमुखों को साल 2024 को लेकर डर लग रहा है। यह डर उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और शरद पवार का है।