शिवसेना ने कहा कि विपक्ष के दस चेहरे यही भाजपा की ताकत हैं। शिवसेना ने विपक्ष से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की है। विपक्ष को इसका जवाब खोजना होगा कि भाजपा के खिलाफ कैसे एक साथ आएं। सामना में अपील की गई है कि सभी भाजपा विरोधी एकजुट होकर दिल्ली में लड़ें।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: वेदांता प्रोजेक्ट पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- मोदी राज में राज्यों के साथ हुआ पक्षपात
शिवसेना ने संपादकीय में कहा कि विपक्ष के मोर्चे का नेतृत्व कौन करेगा, प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा आदि को बाद में देखा जा सकता है। शिवसेना ने दूसरी तरफ कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अच्छी चल रही है। सामना में कहा गया कि अगर महाराष्ट्र में शिवसेना और महा विकास अघाड़ी एक साथ लड़ते हैं तो राज्य का माहौल है कि वह 35 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। शिवसेना ने कहा कि देश भाजपा मुक्त होगा या नहीं, यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन विपक्षी दल एकजुट नहीं रहेंगे तो इस बात से कैसे इंकार कर सकते हैं कि उनके लिए सत्ता तक पहुंचना मुश्किल होगा।