जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कुल 14 मामलों की सुनवाई हो रही है। इसमें शिवसेना और एनसीपी के विधायक अयोग्यता मामले का सातवां नंबर था। पहले शिवसेना और फिर एनसीपी से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार समेत उनके गुट के 41 एनसीपी विधायकों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। लेकिन इन विधायकों ने अभी तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें
असली शिवसेना किसकी? प्रकाश आंबेडकर के बयान से चढ़ा सियासी पारा, संजय राउत ने कह दी बड़ी बात
इस वजह से फिर मिली नई तारीख
अजित पवार गुट की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया कि एनसीपी विधायकों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए। उनका अनुरोध अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसलिए अब अजित पवार गुट के विधायकों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मिल गया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई स्थगित करते हुए वकील नीरज किशन कौल को फटकार भी लगाई।2 महीने में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना और एनसीपी में विभाजन से जुड़े मामले पर फैसला सुनते हुए एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार गुट में से किसी को भी अयोग्य नहीं ठहराया। उनके फैसले को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिकाओं के जरिए चुनौती दी थी। इन याचिकाओं पर देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) धनंजय चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की खंडपीठ सुनवाई कर रही है। गौर हो कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2024 में खत्म होने वाला है। राज्य में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। यानी चुनाव सिर्फ दो महीने दूर हैं। ऐसे में इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि राज्य के दो प्रमुख दलों से जुड़े इस मामले का नतीजा कब आएगा।