मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात में जोगेश्वरी मातोश्री क्लब में शिवसेना के दोनों गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता शीतल म्हात्रे (Sheetal Mhatre) ने आरोप लगाया कि देर रात शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उनके कपड़े फाड़ दिए।
यह भी पढ़ें
सोनिया जी, लिख लीजिए आपका राहुल नाम का प्लेन 21वीं बार भी होगा क्रैश: अमित शाह
शीतल म्हात्रे ने पत्रकारों से कहा, “उद्धव गुट के जोगेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं पर हमला किया, उन्होंने वीडियो बनाने की कोशिश की, उनके कपड़े फाड़ दिए… उन्होंने एक महिला कार्यकर्ता की कार पर हमला किया और उसका पीछा करते हुए उसके घर तक गए।” म्हात्रे ने आगे कहा, “उनमें से कुछ अपराधी थे, कुछ पर हाफ मर्डर के आरोप है। उन्हें पता हैं कि वे चुनाव हारने वाले हैं, और वे डर का माहौल बनाने और महाराष्ट्र में चल रही शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।”
शिवसेना नेता ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दी है और उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है। म्हात्रे ने कहा, “हम ऐसा नहीं होने देंगे, शिंदे साहब से बात की है और अब उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी… हर चीज को नियंत्रण में लेने का काम शुरू हो गया है।”
उन्होंने सवाल किया, “मैं उद्धव जी से पूछना चाहती हूं कि आपके लोग क्या कर रहे हैं? मैं आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे से पूछना चाहती हूं कि आप क्या कर रहे हैं? आपके लोग महाराष्ट्र की महिलाओं पर इस तरह हमला कर रहे हैं।”