बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित शिर्डी साईंबाबा के दर्शन कर घर लौट रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मारुति स्विफ्ट ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत लेन में जाकर पलट गई।
यह भी पढ़ें
13 साल की छात्रा का अपहरण कर रेप, फिर बेरहमी से हत्या, ठाणे में सनसनीखेज वारदात
हादसा मंगलवार दोपहर के आसपास इगतपुरी के पास नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आगे के इलाज के लिए एसएमबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।