मुंबई

साईं भक्तों का नासिक में भीषण एक्सीडेंट, 3 की मौत, स्विफ्ट कार के उड़े परखच्चे

Maharashtra Accident : शिरडी में साईं बाबा के दर्शन कर लौटते समय पिंपरी फाटा के पास कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

मुंबईDec 25, 2024 / 12:34 pm

Dinesh Dubey

Shirdi Sai Baba: महाराष्ट्र के नासिक जिले में नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसा हुआ है। पिंपरी फाटा में चालक के नियंत्रण खोने की वजह से स्विफ्ट कार डिवाइडर से जा टकराई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित शिर्डी साईंबाबा के दर्शन कर घर लौट रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मारुति स्विफ्ट ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत लेन में जाकर पलट गई।
यह भी पढ़ें

13 साल की छात्रा का अपहरण कर रेप, फिर बेरहमी से हत्या, ठाणे में सनसनीखेज वारदात

हादसा मंगलवार दोपहर के आसपास इगतपुरी के पास नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था।
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आगे के इलाज के लिए एसएमबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Mumbai / साईं भक्तों का नासिक में भीषण एक्सीडेंट, 3 की मौत, स्विफ्ट कार के उड़े परखच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.