83 वर्षीय शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी। बता दें कि 23 फरवरी को चुनाव आयोग ने एनसीपी के अजित पवार गुट को असली एनसीपी का दर्जा दिया और घड़ी निशान सौंपा। जबकि पार्टी के संस्थापक शरद पवार को नया नाम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद चंद्र पवार’ और चुनाव चिह्न ‘तुतारी’ आवंटित किया।
यह भी पढ़ें
शरद पवार की सियासी गुगली, शिंदे-फडणवीस और भतीजे अजित को भेजा न्योता
गौरतलब हो कि एनसीपी पिछले साल जुलाई में विभाजित हो गई थी, जब अजित पवार के नेतृत्व वाले एक गुट ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होने के लिए अपने चाचा वरिष्ठ पवार के खिलाफ बगावत कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा किया। आयोग ने लंबी सुनवाई के बाद पिछले महीने डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चिन्ह दिया।