scriptशरद पवार को डबल झटका! नासिक के सभी 6 विधायकों ने छोड़ा साथ, NDA बैठक में जाएगी NCP | Sharad Pawar big setback all 6 MLAs of Nashik with Ajit pawar NCP will go to NDA meeting | Patrika News
मुंबई

शरद पवार को डबल झटका! नासिक के सभी 6 विधायकों ने छोड़ा साथ, NDA बैठक में जाएगी NCP

Sharad Pawar Ajit pawar: नासिक जिले के एनसीपी के सभी छह विधायक- छगन भुजबल, नितिन पवार, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, दिलीप बनकर और सरोज अहिरे अब अजित पवार के साथ हैं।

मुंबईJul 15, 2023 / 09:01 pm

Dinesh Dubey

sharad_pawar_and_supriya_sule.jpg

शरद पवार और सुप्रिया सुले

NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार की बगावत के बाद बड़ा उलटफेर हो रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कुनबे की ताकत लगातार कम होती जा रही है। इसी बीच, एनसीपी विधायक सरोज अहिरे ने भी अजित पवार को अपना समर्थन दिया है। एनसीपी में विभाजन के बाद अहिरे ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले थे और किसी भी गुट का खुलकर समर्थन नहीं किया था। इसके साथ ही नासिक जिले के सभी छह एनसीपी विधायक अजित दादा के साथ आ गए है।
नासिक जिले के देवलाली से विधायक सरोज अहिरे आज खुद अजित पवार के स्वागत के लिए नासिक रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं। इसके साथ ही जिले के एनसीपी के सभी छह विधायक- छगन भुजबल, नितिन पवार, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, दिलीप बनकर और सरोज अहिरे अब अजित पवार के साथ हैं।
यह भी पढ़ें

अजित पवार के सहारे BJP ने एक तीर से साधे कई निशाने, बढ़ा दमखम और ‘पर’ कतरे!

वित्त और योजना मंत्रालय का कार्यभार संभालने के एक दिन बाद अजित पवार आज नासिक दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान अहिरे ने कहा, ‘‘विकास के लिए सत्ता में बने रहना जरूरी है। मैं अजित दादा के साथ हूं। उन्होंने पूर्व में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए अपना सहयोग दिया था। मैं उनसे भविष्य में भी इसे जारी रखने का अनुरोध करती हूं।’’

NDA की बैठक में शामिल होंगे अजित पवार

एनसीपी में फूट पड़ने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाला धड़ा बीजेपी में शामिल हो गया है। एनसीपी (अजित पवार गुट) ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है और राज्य की सत्ता में भागीदार भी बन गई है। अब यह गुट बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में भी शामिल होगा। अगले हफ्ते दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी और एनसीपी का यह गुट एनडीए की बैठक में शामिल होगा।
एनडीए में शामिल दलों की 18 जुलाई को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी दिल्ली जाएंगे। उनके साथ प्रफुल्ल पटेल भी जाने वाले है। इसकी जानकारी खुद अजित पवार ने दी है। अजित पवार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र की समस्याओं के बारे में बताएंगे।
बता दें कि 2 जुलाई को अजित पवार ने अपने एनसीपी संस्थापक शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गये। इससे एनसीपी दो धड़ों में बंट गयी है। एनसीपी के अधिकांश विधायक अजित दादा के खेमे में शामिल हो चुके है।

Hindi News / Mumbai / शरद पवार को डबल झटका! नासिक के सभी 6 विधायकों ने छोड़ा साथ, NDA बैठक में जाएगी NCP

ट्रेंडिंग वीडियो