रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कलमना स्टेशन (Kalamna station) के पास पटरी से उतर गए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) दिलीप सिंह के मुताबिक, घटना में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है। सिंह ने कहा, “ट्रेन नंबर 18029 शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का एस-2 कोच और एक पार्सल वैन नागपुर के करीब कलमना स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। इस घटना में किसी की जान जाने की कोई जानकारी नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को जरुरी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस बीच, बहाली का काम चल रहा है।