शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार सुवर्ण करंजे की शिकायत पर शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार सुनील राउत के खिलाफ मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। राउत पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के चलते भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79, 351(2) और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें Shaina NC को उद्धव के सांसद ने कहा ‘इम्पोर्टेड माल’, भड़की शिवसेना, पुलिस ने दर्ज किया केस
शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील राउत के कथित आपत्तिजनक बयान पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी ने कहा, “…वे हमें (महिलाओं को) बकरी कहते हैं, माल जैसे शब्द का प्रयोग करते है, उनका मन देखिये, सोच देखिये..एक तरफ हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री है जो महिलाओं का सम्मान करते है…एक ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने हमें ‘लड़की बहिन’ योजना के जरिये सशक्त बनाया है और दूसरी तरफ हमारे पास ‘महा विनाश अघाड़ी’ है जिनके नेता महिलाओं को माल (वस्तु) और बकरी कहते है…” मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा,“…समय आ गया है कि महाराष्ट्र की महिलाएं इस असंवेदनशील टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठाएं… ये (MVA) महिला की गरिमा के खिलाफ…इस पर कांग्रेस बिल्कुल चुप है, अब कहां है प्रियंका गांधी…हम बकरी और माल नहीं है हम महाराष्ट्र की बेटियां और बहनें है…20 नवंबर को इसका करारा जवाब देंगे।“क्या है पूरा मामला?
सांसद संजय राउत के भाई सुनील राउत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि चुनाव की शुरुआत होने पर मैं देख रहा था कि मेरे सामने कौन प्रत्याशी बनाया जाता है। मैं संजय राउत का भाई हूँ, इसलिए मेरे सामने उम्मीदवार टक्कर का होना चाहिए लेकिन किसी की मेरे सामने आने की हिम्मत नहीं हुई। जब बकरा बनाना चाहिए था तो उन्होंने मेरे गले में बकरी डाल दी। अब हम 20 तारीख को बकरी काटेंगे। इस दौरान सुनील राउत ने दावा किया कि वह न सिर्फ चुनाव जीतेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। राउत मुंबई उपनगर के विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। जबकि शिवसेना शिंदे गुट ने सुवर्णा करंजे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने शिवसेना नेता शाइना एनसी को ‘आयातित माल’ (इम्पोर्टेड माल) कहकर राज्य की राजनीतिक हलचल बढ़ा दी थी। जिसके बाद पूर्व बीजेपी नेता शाइना एनसी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने सावंत के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि विवाद बढ़ने पर सावंत ने माफी मांग ली।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।