मुंबई

शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ी, अब 6 कमांडो समेत 11 सुरक्षाकर्मी तैनात, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

Shah Rukh Khan Security Tightened: महाराष्ट्र सरकार ने संभावित खतरों को देखते हुए अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा को वाई-प्लस श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है।

मुंबईOct 09, 2023 / 11:29 am

Dinesh Dubey

सलमान खान को मिली Y+ सिक्योरिटी

Bollywood News: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Security) को हाल ही में मिली धमकियों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। किंग खान को अब Y+ सिक्योरिटी दी जा जाएगी। किंग खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने संभावित खतरों को देखते हुए अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा को वाई-प्लस श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस को जानकारी मिली है कि शाहरुख को उनकी दो फिल्मों ‘जवान’ (Jawan) और ‘पठान’ (Pathan) की सफलता के बाद अज्ञात व्यक्तियों से जान से मारने की धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री असलम शेख को जान से मारने धमकी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से आया कॉल

महाराष्ट्र की स्टेट इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट (एसआईडी) ने पिछले हफ्ते राज्य के सभी पुलिस आयुक्तालयों, जिला पुलिस और विशेष सुरक्षा इकाइयों (एसपीयू) को शाहरुख खान को तत्काल प्रभाव से Y+ (वाई प्लस) की सुरक्षा एस्कॉर्ट के साथ देने का निर्देश दिया। राज्य खुफिया विभाग यानी एसआईडी ने रिस्क की समीक्षा करने के बाद खान की सुरक्षा और चाक-चौबंद की।
Y+ श्रेणी सिक्योरिटी में शाहरुख खान की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिनमें छह कमांडो, चार पुलिसकर्मी और एक यातायात निकासी वाहन शामिल हैं। पुलिसकर्मियों को खान के बंगले मन्नत (Mannat) पर तैनात किया जाएगा।
बता दें कि शाहरुख के अलावा अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) की धमकियों के बाद वाई-प्लस सुरक्षा दी गयी है। सलमान को उसी गैंग से धमकी मिली थी जिसपर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Mossewala) की हत्या का आरोप लगा है।

Hindi News / Mumbai / शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ी, अब 6 कमांडो समेत 11 सुरक्षाकर्मी तैनात, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.